Radhe Shyam First Review: पैसा वसूल है 'बाहुबली' प्रभास की 'राधे श्याम', स्वैग के आगे फीके पड़े सब
Radhe Shyam First Review: पैसा वसूल है 'बाहुबली' प्रभास की 'राधे श्याम', स्वैग के आगे फीके पड़े सब'बाहुबली' जैसी फिल्म से सबके चहेते बने ऐक्टर प्रभास () की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने वाली है, पर इससे पहले ही इसका पहला रिव्यू () आउट हो चुका है। 'राधे श्याम' में प्रभास के ऑपोजिट पूजा हेगड़े () हैं। हाल ही ओवरसीज़ सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने यह फिल्म देखी है और वह इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उमैर संधू (Umair Sandhu reviews Radhe Shyam) ने 'राधे श्याम' देखने के बाद इसकी तारीफ में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'क्लासी, स्टाइलिश, थ्रिलिंग, मिस्ट्री भी और रोमांटिक भी। 'राधे श्याम' कमाल की फिल्म है। यह एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है। एक पावर पैक्ड फिल्म। प्रभास ने दमदार वापसी की है। वह वन मैन शो हैं। इंडिया में उनके स्टाइल और स्वैग को कोई मात नहीं दे सकता' क्या है 'राधे श्याम' की कहानी 'राधे श्याम' में प्रभास एक ज्योतिषी के रोल में हैं, जिसका नाम आदित्य है। उसके पास कुछ शक्तियां भी हैं, जिनके कारण वह एक्स्ट्राऑर्डिनरी है। लेकिन वह प्यार और किस्मत के बीच किस तरह फंस जाता है और फिर क्या ट्विस्ट आते हैं, यही फिल्म की कहानी है। 'राधे श्याम' को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार इसके प्रड्यूसर हैं। फिल्म में भाग्यश्री, सचिन खेडेकर, सत्यराज और मुरली शर्मा समेत कई और कलाकार हैं। इन फिल्मों में दिखेंगे प्रभास 'राधे श्याम' के बाद प्रभास की और भी फिल्में आने वाली हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी हैं। फैंस अब 'आदिपुरुष', Project K और Salaar का इंतजार कर रहे हैं। Project K में प्रभास, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। यह पहली बार है जब दोनों किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। हाल ही प्रभास और अमिताभ ने एक साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि प्रभास किस तरह उनके लिए सेट पर घर का बना खाना लाते थे।
0 comments:
Post a Comment