Our social:

Sunday, March 6, 2022

अनुपम खेर ने 67वें बर्थडे पर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, फिट बॉडी देख उड़ फैंस के होश

अनुपम खेर ने 67वें बर्थडे पर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, फिट बॉडी देख उड़ फैंस के होश
ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher birthday) का 7 मार्च को 67वां बर्थडे है। इस मौके पर उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन (Anupam Kher transformation) की ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस के होश उड़ गए हैं। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। 67 साल की उम्र में भी इतनी फिट बॉडी (Anupam Kher fat to fit photos) देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। अनुपम खेर ने साथ में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की है। उन्होंने खुद को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, 'हैपी बर्थडे टू मी। आज जब मैं अपना 67वां साल शुरू कर रहा हूं, मैं अपने लिए एक नया विजन पेश करने के लिए मोटिवेटेड और एक्साइटेड हूं। ये तस्वीरें पिछले कुछ सालों में मेरे द्वारा की गई धीमी प्रगति का एक उदाहरण हैं। 37 साल पहले आप एक यंग ऐक्टर से मिले, जिसने सबसे अनूठे तरीके से शुरुआत की और एक 65 साल के आदमी का किरदार निभाया।' अनुपम खेर ने आगे लिखा है, 'अपने पूरे करियर में मैंने एक कलाकार के रूप में हर एक रास्ते को तलाशने की कोशिश की है। लेकिन एक सपना है जो मेरे अंदर हमेशा से था, पर उसे हकीकत बनाने के लिए कभी कुछ नहीं किया। मेरा सपना था कि मैं अपनी फिटनेस को गंभीरता से लूं और अपने आप को खुद के बेस्ट वर्जन के रूप में देखूं और महसूस करूं। मैंने अपनी फिटनेस जर्नी की राह पर चलना शुरू कर दिया है और मैं अपनी इस जर्नी को आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। मैं अपने अच्छे और बुरे दिनों को आपके साथ शेयर करूंगा। उम्मीद है कि एक साल बाद हम एक साथ मिलकर एक नया जश्न मनाएंगे। मुझे शुभकामनाएं दीजिए। यह 2022 है। #YearOfTheBody। जय हो! #KuchBhiHoSaktaHai #HappyBirthdayToMe.' कुछ साल पहले हुई शुरुआत, साबित किया-कुछ भी हो सकता है अनुपम खेर ने कुछ साल पहले ही अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने किस कदर मेहनत की है, इसका परिणाम इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है। अनुपम खेर के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हक्के-बक्के फैंस खूब रिऐक्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि अनुपम खेर युवा पीढ़ी के लिए वाकई इंस्पिरेशन हैं। उनसे ही उन्हें प्रेरणा मिलती है। अनुपम खेर ने जिस तरह वेट लॉस करके खुद को फिट बनाया है, उससे उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, इरादे मजबूत होने चाहिए क्योंकि 'कुछ भी हो सकता है।' अनुपम खेर ने 29 साल की उम्र में 65 साल के एक बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया था और अब 67 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है कि युवा पीढ़ी के भी होश उड़े हुए हैं। 2015 से शुरुआत, ऐसे घटाया कई किलो वजन अनुपम खेर की फिटनेस जर्नी करीब 2015-16 से चल रही है, जो अभी भी जारी है। उस वक्त वह ऐक्टिंग और फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने ट्रेनर के साथ अमेरिका गए। साल 2016 में कड़ी मेहनत से अनुपम खेर ने करीब 14 किलो वजन घटा लिया था। अनुपम खेर ने बताया था कि ट्रेडमिल पर दौड़ने के बजाय वह सड़कों पर पैदा चलते थे। वह रोजाना करीब 10 हजार स्टेप चलते और कुछ हल्की-फुल्की एक्सर्साइज करते। इन फिल्मों में दिखेंगे अनुपम खेर प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर अब जल्द ही दो फिल्मों- 'द कश्मीर फाइल्स' और 'ऊंचाई' में नजर आएंगे। अपने 37-38 साल लंबे करियर में अनुपम खेर ने 500 से भी ज्यादा फिल्में कीं और तरह-तरह के किरदार निभाए। अनुपम खेर ने 2 नैशनल अवॉर्ड और 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते।

0 comments:

Post a Comment