Our social:

Monday, March 7, 2022

आलिया भट्ट जल्द करेंगी हॉलिवुड में डेब्यू, ऐक्ट्रेस Gal Gadot की फिल्म में आएंगी नजर

आलिया भट्ट जल्द करेंगी हॉलिवुड में डेब्यू, ऐक्ट्रेस Gal Gadot की फिल्म में आएंगी नजर
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अब जल्द ही हॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया हॉलिवुड ऐक्ट्रेस () के साथ स्पाई थ्रिलर फिल्म '' () में नजर आएंगी जिसका डायरेक्शन टॉम हार्पर करने जा रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में गल गडोट एक जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि आलिया भट्ट के किरदार के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि फिल्म में गल गडोट और आलिया के अलावा जेमी डॉरनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आलिया फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि गल गडोट पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। गल गडोट ने एक दिन पहले ही फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। आलिया की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, विजय राज, जिम सरभ और शांतनु माहेश्वरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के बाद आलिया जल्द ही 'RRR' में नजर आएंगी जिसमें तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। इन फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी जिसमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। आलिया ने करण जौहर की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग भी शुरू कर दी है जिसमें रणबीर कपूर, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ लीड रोल में होंगी।

0 comments:

Post a Comment