Our social:

Sunday, March 13, 2022

ऑस्कर विनर हॉलिवुड ऐक्टर William Hurt का 71 की उम्र में निधन, 2018 में हुआ था कैंसर

ऑस्कर विनर हॉलिवुड ऐक्टर William Hurt का 71 की उम्र में निधन, 2018 में हुआ था कैंसर
ऑस्कर विनिंग हॉलिवुड ऐक्टर विलियम हर्ट () का 71 साल की उम्र में निधन (13 मार्च) हो गया। उन्हें 'ए हिस्ट्री ऑफस वायलेंस' (A History of Violence) और 'द बिग चिल' (The Big Chill) जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। US मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलियम हर्ट के बेटे ने स्टेटमेंट जारी किया है, 'हर्ट परिवार ये बहुत ही दुख के साथ बता रहा है कि विलियम हर्ट, प्यारे पिता और ऑस्कर विजेता ऐक्टर ने अपने 72वें बर्थडे से एक हफ्ते पहले 13 मार्च 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसकी वजह नैचुरल थी। उन्होंने परिवार के बीच शांति से आखिरी सांस ली।' साल 2018 में विलियम को टर्मिनल प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोस हुआ था, लेकिन उनके बेटे के स्टेटमेंट में ये क्लियर नहीं है कि विलियम की मौत में ये वजह शामिल है या नहीं। विलियम हर्ट ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनमें 'Gorky Park', 'Until the End of the World', 'Alice' जैसी मूवीज शामिल हैं। उन्होंने 1985 में 'Kiss of the Spider Woman' के लिए बेस्ट ऐक्टर ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।

0 comments:

Post a Comment