Bachchan Pandey की Advance Booking शुरू, टिकट खरीदने पहुंचे अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस
Bachchan Pandey की Advance Booking शुरू, टिकट खरीदने पहुंचे अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिसबॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ( ) अपनी आगामी फिल्म '' (Bachchan Pandey) के प्रमोशन में बिजी हैं। उनके साथ इस फिल्म में अरशद वारसी, कृति सेनन (Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडिस () से लेकर पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस बीच 'बच्चन पांडे' की एडवांस बुकिंग () शुरू हो गई है जिसके बारे में खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार अपनी दोनों हीरोइनों को लेकर थिएटर की खिड़की पर 'बच्चन पांडे' की टिकट खरीदने भी पहुंचे। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 'बच्चन पांडे' की एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी इस फिल्म की एडवांस टिकटें बुक होना शुरू हो चुकी हैं। दर्शक जल्द ही अपनी टिकट बुक करवाकर 'बच्चन पांडे' को थिएटर में एन्जॉय कर सकते हैं। बता दें 'बच्चन पांडे' होली के मौके पर सिनेमाघरों में 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी। 'बच्चन पांडे' स्टार अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शानदार एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं। वह लंबी कार में बैठकर फैंस से रूबरू हुए और थिएटर तक पहुंचे। उन्होंने खुद फिल्म की टिकट खरीदी और फिल्म का प्रचार किया। इस दौरान अक्षय कुमार के चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और फैंस तेज तेज अक्षय अक्षय की हूटिंग करने लगे। बता दें अक्षय कुमार की झोली में फिलहाल कई फिल्में हैं। सेल्फी से लेकर ओह माय गॉड 2, पृथ्वीराज, गोरखा, रक्षाबंधन और मिशन सिंड्रेला जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे। इससे पहले वह ओटीटी पर रिलीज अतरंगी रे में नजर आए थे और बॉक्स ऑफिस पर आखिरी फिल्म सूर्यवंशी थी। अब देखना ये है कि बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।
0 comments:
Post a Comment