Our social:

Monday, March 14, 2022

Video: राज कुंद्रा 'सुपरमैन' बनकर पहुंचे थिएटर, यूज़र्स ने कसा तंज- ऐसा काम करते ही क्यों हो कि मुंह छिपाना पड़े

Video: राज कुंद्रा 'सुपरमैन' बनकर पहुंचे थिएटर, यूज़र्स ने कसा तंज- ऐसा काम करते ही क्यों हो कि मुंह छिपाना पड़े
एक बार फिर राज कुंद्रा (Raj Kundra) चर्चा में हैं और इस बार वजह कोई पॉर्न फिल्म से जुड़ी नहीं बल्कि उनका अवतार है। राज कुंद्रा सुपरमैन वाले अंदाज में जुहू के पीवीआर पहुंचे और उन्हें इस फनी लुक में देखकर फैन्स का रिएक्शन आना लाजिमी था। राज कुंद्रा की इन झलकियों में वह अपना पूरा चेहरा ढंके नजर आ रहे हैं और चेहरे पर ब्लैक गॉगल्स भी लगा रखा है। वैसे तो इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना तो मुश्किल है लेकिन लोगों ने उन्हें पहचान लिया और तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। वीडियो और तस्वीरों में राज कुंद्रा अपने फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह कैमरे के सामने अपनी कूदते-फांदते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर एक बार यूज़र्स उनके पोर्नोग्राफी केस को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने केस की तरफ इशारा कर रहे हैं। वे कह रहे हैं- ऐसा काम करते ही क्यों हो कि मुंह छिपाना पड़े। एक ने लिखा है- इसकी क्या ही एंट्री हुई है। एक ने लिखा है- ये तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। एक और ने कहा है- काम ऐसा करेगा तो मुंह छिपाना ही पड़ेगा। बता दें कि पिछले साल अश्लील फिल्म बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को हिरासत में लिया था। इसी के साथ इंडस्ट्री से पॉर्न रैकेट को लेकर कई बड़े खुलासे हुए, जो चौंकाने वाले थे। पता चला था कि करीब डेढ़ साल में राज कुंद्रा ने 100 से ज्यादा पॉर्न फिल्में बनाई थीं और करोड़ों रुपयों की कमाई की थी। राज को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। करीब दो महीने जेल में बिताने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी।

0 comments:

Post a Comment