नीना गुप्ता ने शेयर किया अपनी इस ड्रेस का वीडियो, बताया- ऐसे कपड़े पहनने वालों को लोग क्या समझते हैं
नीना गुप्ता ने शेयर किया अपनी इस ड्रेस का वीडियो, बताया- ऐसे कपड़े पहनने वालों को लोग क्या समझते हैं
बॉलिवुड की शानदार ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिनी जानेवालीं (Neena Gupta ) सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। अक्सर वह दिल की बातें काफी खुलकर बोलती हैं। बेझिझक अपने मन की बातें फैन्स से शेयर करने वाली नीना गुप्ता ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी उस ड्रेस के बारे में बातें कर रही हैं जो उन्होंने पहन रखी है। नीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कह रही हैं, 'मुझे ये इसलिए पोस्ट करना है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि जो ऐसे सेक्सी टाइप कपड़े पहनती हैं, जैसे मैंने अभी पहने हैं लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही होते हैं, बेकार के। लेकिन मैं बता दूं कि मैंने संस्कृत में एमफिल की हुई है और भी बहुत कुछ किया हुआ है। तो कपड़े से किसी को जज नहीं करना चाहिए, ट्रोल करने वालो समझ लो।' नीना गुप्ता ने लाइफ से जुड़े हर मुद्दों पर हमेशा खुलकर बात की है। चाहे क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिलेशनशिप हो या फिर मसाबा के लिए सिंगल मदर बनने का किस्सा, जितनी मजबूती से उन्होंने अपनी लाइफ का ये फैसला लिया, उतना ही बिंदास वह आज तक रही हैं। हालांकि, हाल ही में जयपुर में चल रहे जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में नीना ने यह भी कहा कि सिंगल मदर बनने का फैसला कोई बहादुरी वाला नहीं है। नीना गुप्ता ने कहा कि ऐसी मांओं को काफी कुछ झेलना पड़ता है जो सिंगल मदर होने का फैसला लेती हैं। उन्होंने अपने गुजरे वक्त का किस्सा सुनाते हुए कहा कि कई बार पार्टी में सहेलियों के पति से ज्यादा देर बात करने पर वे इनसिक्योर फील करने लगती थीं। हर कोई उन्हें सिंगल देख कर समझता था कि वो अवेलेबल हैं, जबकि ऐसा नहीं था।
0 comments:
Post a Comment