Our social:

Saturday, March 5, 2022

Shanaya Kapoor ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, बेस्ट फ्रेंड Suhana Khan बोलीं- So Sexy

Shanaya Kapoor ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, बेस्ट फ्रेंड Suhana Khan बोलीं- So Sexy
स्टारकिड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने बॉलिवुड डेब्यू () को लेकर चर्चा में हैं। करण जौहर (Karan Johar) की 'बेधड़क' फिल्म (Bedhadak) से शनाया कपूर ऐक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच शनाया ने ग्लैमरस तस्वीरें ( Photos) शेयर की है जिसे देख उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) ने सो सेक्सी (Sexy) कहा है। शनाया कपूर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिलकश अदाओं वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शानदार पोज और परफेक्ट स्टाइल में नजर आ रही हैं। उनके इस ग्लैमरस अवतार को देख ढेर सारे स्टार्स ने रिएक्ट किया तो वहीं फैंस भी धड़ल्ले से कमेंट्स कर शनाया की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बात करें शनाया कपूर की गॉर्जियस तस्वीरों की तो वह इसमें बॉडीकॉन वन पीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। खुले बालों में सोफे के सहारे कातिलाना पोज से हर किसी का ध्यान वह आकर्षित कर रही हैं। शनाया कपूर के फोटोशूट को देख अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, महीप कपूर ने रिएक्ट किया। सभी ने शनाया को प्रेज किया। वहीं सुहाना खान ने इस तस्वीर में उन्हें सेक्सी करार दिया। शनाया कपूर अभी बॉलिवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। इस बीच उनकी सोशल मीडिया पर लगातार पॉप्युलैरिटी बढ़ती जा रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह जैसे स्टार्स उन्हें फॉलो करते हैं। शनाया भी अपने फैंस के लिए आए दिन नए नए फोटोशूट शेयर करती हैं। हाल में ही करण जौहर ने तीन नए चेहरों को बॉलिवुड में उतारने का ऐलान किया। पहला शनाया कपूर, दूसरा गुरफतेह पीरजादा और लक्ष ललवानी। तीनों ही करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन की अगली फिल्म 'बेधड़क' में नजर आएंगे, जिसे शंशाक खेतान डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म से तीनों का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment