Our social:

Sunday, March 6, 2022

अमिताभ बच्चन के साथ Jhund बनाने के बाद आमिर खान संग फिल्म बनाएंगे नागराज मंजुले?

अमिताभ बच्चन के साथ Jhund बनाने के बाद आमिर खान संग फिल्म बनाएंगे नागराज मंजुले?
मराठी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर () की हालिया रिलीज फिल्म '' () को काफी तारीफ मिल रही है। () के लीड रोल वाली इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी बेहतरीन रिव्यू दिए हैं। 'सैराट' जैसी फिल्म से मशहूर हुए नागराज मंजुले अब बड़े स्टार्स के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि अमिताभ बच्चन के बाद अब वह बॉलिवुड सुपरस्टार () के साथ काम करना चाहते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में नागराज मंजुले ने कहा है कि आमिर खान को उनकी फिल्म 'झुंड' काफी पसंद आई है। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद आमिर ने इसमें काम करने वाले बच्चों से भी मुलाकात की। नागराज ने कहा कि वह काफी समय से आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं और वह एक प्रोजेक्ट के बारे में सोच रहे हैं। नागराज ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म 'फंड्री' बनाते समय से ही इस मुद्दे पर सीरियसली सोच रहे हैं। 'झुंड' की बात करें तो यह एक एनजीओ स्लम सॉसर चलाने वाले विजय बरसे की असल जिंदगी पर आधारित है। अमिताभ बच्चन की बात करें तो वह 'झुंड' के बाद 'ब्रह्मास्त्र', 'रनवे 34', 'गुडबाय' और 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। आमिर खान की बात करें तो वह अब अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म सुपरहिट हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे।

0 comments:

Post a Comment