Our social:

Sunday, May 16, 2021

Video: डॉक्टरों ने 'सीटी मार' गाने पर किया जमकर डांस, दिशा पाटनी बोलीं- ये हैं असली हीरो

Video: डॉक्टरों ने 'सीटी मार' गाने पर किया जमकर डांस, दिशा पाटनी बोलीं- ये हैं असली हीरो
कोरोना काल के इस दौर में हमारे डॉक्टर्स फ्रंट फूट पर खड़े होकर इस महामारी का सामना कर रहे हैं। ये डॉक्टर्स ही हैं जिनकी बदौलत लाखों लोगों की जान बच सकी है। ऐसे में इन कोविड वॉरियर्स को हर कोई सलाम कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर्स की एक टीम अस्पताल में 'सीटी मार' गाने पर डांस कर रही है। सलमान खान () और दिशा पाटनी () की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' () का गाना 'सीटी मार' () लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। डॉक्टर्स की इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। यहां तक की दिशा पाटनी ने भी इस वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा है- ये ही हमारे असली हीरो है। 'सीटी मार' गाने पर डॉक्टरों ने किया डांस कोरोनावायरस महामारी के बीच डॉक्टरों के ग्रुप को इतनी खूबसूरती से डांस करता देख 'राधे' ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया है। इस वीडियो को सबसे पहले दिशा पाटनी के 'फैन क्लब' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। उसके बाद दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे असली हीरो।' वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ दिख रहा है कि डॉक्टरों का एक ग्रुप हॉस्पिटल के गलियारे में 'सीटी मार' गाने पर जमकर डांस कर रहा है। सभी डाक्टर मास्क पहनकर 'सीटी मार' (Seeti Maar) की धुन पर पूरे जोश के साथ थिरक रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। सलमान और दिशा पाटनी की फिल्म 'राधे' ईद के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जहां तक इस फिल्म की बात करें इसमें दिशा, सलमान के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।

0 comments:

Post a Comment