Our social:

Sunday, May 16, 2021

'मुझे फिर से थाली नहीं बजानी है', कोरोना पर 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्‍नी' का नया वीडियो वायरल

'मुझे फिर से थाली नहीं बजानी है', कोरोना पर 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्‍नी' का नया वीडियो वायरल
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' () का रोल करने वाली () ने अपनी ऐक्टिंग से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने प्यारे वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनको देखकर उनका फिल्म वाला मासूम चेहरा याद आ जाता है। इस समय हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो चर्चा में है। इसमें वह लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही हैं। हर्षाली मल्होत्रा ने रविवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें में वह कहती नजर आ रही हैं, 'आप लोग प्लीज ठीक से मास्क पहन लीजिए। एक मास्क ही तो पहनना है न, क्योंकि मुझे फिर से थाली नहीं बजानी है और न ही दीये या कैंडल जलाने है और डेलगोना कॉफी तो बिल्कुल भी नहीं बनानी है, पहले भी नहीं बनी थी मुझ से बेवकूफ, पता नहीं कैसे बनती है वो कॉफी।' हर्षाली मल्होत्रा वीडियो में आगे कहती हैं, 'छोटा सा चड्ढी ही तो पहनना है न मुंह पे, मेरा तो मेकअप भी नहीं दिखता है फिर भी मैं पहनती हूं, सब लोगों की सेफ्टी के लिए, प्लीज।' हर्षाली मल्होत्रा ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्लीज मास्क पहनें, जनहित में जारी।' उनके इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के गाने 'सीटी मार' पर डांस करती नजर आ रही हैं। जहां तक हर्षाली मल्होत्रा के वीडियो में डांस स्टेप की बात करें तो वह इसमें हुक अप स्टेप बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कर रही हैं।

0 comments:

Post a Comment