सीमा पहवा भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, आलिया भट्ट के साथ कर रही थीं काम
सीमा पहवा भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, आलिया भट्ट के साथ कर रही थीं कामदेशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर लोगों के मन में डर बैठाना शुरू कर दिया है। दूसरी लहर पहली से भी तेज बताई जा रही है और पिछले एक हफ्ते में ही बहुत सारे बॉलिवुड (Bollywood) सिलेब्रिटीज () से संक्रमित हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम ऐक्ट्रेस () का है जो COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। सीमा पहवा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैन्स को दी है। सीमा पहवा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'पॉजिटिव हूं हर बात को लेकर। देख लो रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आ गई। मैं कोविड पॉजिटिव हूं और 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटीन रहूंगी, ख्याल रखें।' बता दें कि सीमा पहवा इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' में के साथ काम कर रही थीं जो खुद हाल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। आलिया के अलावा हाल के दिनों में अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, एजाज खान जैसे सितारे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले दूसरी लहर में बप्पी लहरी, फातिमा सना शेख, कार्तिक आर्यन, परेश रावल, रणबीर कपूर, आदित्य नारायण, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, संजय लीला भंसाली जैसे कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी शुभांगी अत्रे, रुपाली गांगुली, कनिका मान और कांची सिंह जैसे सितारे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर ऐक्टर्स ने खुद को होम क्वॉरेटीन कर आइसोलेशन में रखा है।
0 comments:
Post a Comment