शमा सिकंदर ने मंगेतर जेम्स मिलिरॉन संग की शादी, गोवा से शेयर कीं White Wedding की खूबसूरत तस्वीरें
शमा सिकंदर ने मंगेतर जेम्स मिलिरॉन संग की शादी, गोवा से शेयर कीं White Wedding की खूबसूरत तस्वीरें
पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस (Shama Sikander) शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऐक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन संग 14 मार्च को वाइट (Shama Sikander ties knot) वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शमा सिकंदर ने जेम्स मिलिरॉन (James Milliron) से गोवा में समंदर किनारे एक लग्जरी रिजॉर्ट में शादी की। शादी की तैयारियां रविवार 13 मार्च से ही शुरू हो गई थीं। परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्तों ने भी वेडिंग वेन्यू () पर पहुंचना शुरू कर दिया था। शमा सिकंदर और जेम्स ने साल 2015 में सगाई की। उनकी प्लानिंग 2020 में शादी करने की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सारा प्लान फेल हो गया। तब शमा सिकंदर और जेम्स ने 14 मार्च तारीख तय की और एक-दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया। वाइट गाउन में परी लग रही थीं शमा सिकंदर शमा सिकंदर ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Shama Sikander Instagram) अकाउंट पर शेयर की हैं। शमा और जेम्स मिलिरॉन रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। शादी के लिए शमा सिकंदर ने वाइट कलर का गाउन और शियर वील पहना था। इस ड्रेस में शमा सिकंदर किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं जेम्स मिलिरॉन ने भी वाइट कलर का आउटफिट पहना। पढ़ें: ऐसी शादी चाहती थीं शमा सिकंदर, पूरा हुआ सपना शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन ने शादी के बंधन में बंधने से पहले पूल पार्टी भी की थी, जिसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। शमा हाल ही पजामा पार्टी भी करती दिखी थीं। शमा सिकंदर ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि वह मुस्लिम हैं और जेम्स मिलिरॉन क्रिस्चन। दोनों ही धार्मिक रीति-रिवाजों में विश्वास नहीं करते हैं। शमा के मुताबिक, रीति-रिवाजों के कारण कई शादियों में बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो जाता है। इसीलिए शमा सिकंदर चाहती थीं कि उनकी एकदम फन और मस्ती-मजाक भरी शादी हो। था तुर्की में शादी का प्लान, महामारी ने किया चौपट शमा ने बताया था कि वह हमेशा से ही beach wedding चाहती थीं और इसके लिए गोवा परफेक्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। शमा और जेम्स मिलिरॉन पहले तुर्की में शादी करना चाहते थे, लेकिन महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका। शमा सिकंदर की शादी में वेलकम लंच से लेकर संगीत और रिसेप्शन के साथ पूल पार्टी का भी इंतजाम था। शादी के बाद अब शमा सिकंदर गोवा को और एक्सप्लोर करना चाहती हैं। इसके बाद वह काम पर और ज्यादा फोकस करेंगी।
0 comments:
Post a Comment