Video: जब 8 साल की Alia Bhatt ने टीवी शो पर की थी करियर की बात, विवेक ओबेरॉय के पापा ने पूछा था सवाल
Video: जब 8 साल की Alia Bhatt ने टीवी शो पर की थी करियर की बात, विवेक ओबेरॉय के पापा ने पूछा था सवालआलिया भट्ट (Alia Bhatt) तब केवल 8 साल की थीं और मां-पापा और बहनों के साथ एक शो पर गई थीं, उसी दौरान उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि मैं ऐक्ट्रेस बनूंगी। आलिया भट्ट का यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल है। इस वीडियो में महेशा और सोनी अपनी पर्सनल बॉन्डिंग पर खूब सारी बातें करते नजर आ रहे हैं। बाद में इस शो पर आलिया और शाहीन की एंट्री होती है।
0 comments:
Post a Comment