Our social:

Saturday, March 12, 2022

Krrish 4: इंतजार खत्म, एक बार फिर दुनिया को बचाने आएंगे रितिक रोशन, जल्द शुरू होगी फिल्म

Krrish 4: इंतजार खत्म, एक बार फिर दुनिया को बचाने आएंगे रितिक रोशन, जल्द शुरू होगी फिल्म
स्टार () ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। खास तौर पर उनकी सुपरहीरो सीरीज 'कृष' की बात की जाए तो इसकी अब तक आईं तीनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया है। अब फैन्स सीरीज की चौथी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रितिक रोशन के पिता डायरेक्टर () जल्द ही कृष फ्रैंचाइज की अगली फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू करने जा रहे हैं। प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने खुलासा किया है कि '' () के लिए कास्टिंग और बाकी की तैयारी इस साल जून से शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म के लिए रितिक की हिरोइन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। सूत्र ने कहा है कि अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि रितिक के ऑपोजिट कौन हिरोइन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। रितिक अभी सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक और दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' की शूटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों फिल्मों की शूटिंग खत्म हो जाएगी। कहा जा रहा है कि लगातार 100 दिन की शूट के बाद अगस्त में 'फाइटर' की शूटिंग पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 'फाइटर' को 28 सितंबर 2023 में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले राकेश रोशन ने कहा था कि 'कृष 4' एक बहुत बड़ी फिल्म होगी इसलिए इसे तभी बनाया और रिलीज किया जाएगा जब कोरोना वायरस पूरी तरह दुनिया से चला जाएगा। इस सुपर हीरो फिल्म में बहुत से ऐक्शन और स्पेशल इफेक्ट वाले सीन होंगे जिनके लिए काफी तैयारी भी करनी पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment