Our social:

Thursday, March 3, 2022

'अरे तुम्हारा नया बेबी कैसा है? बीच सड़क पर करीना- काजोल की गॉसिप का वीडियो वायरल, लोगों ने यूं किया रिऐक्ट

'अरे तुम्हारा नया बेबी कैसा है? बीच सड़क पर करीना- काजोल की गॉसिप का वीडियो वायरल, लोगों ने यूं किया रिऐक्ट
करीना कपूर खान () और काजोल () की भले ही अकसर मुलाकात न हो पाती हो, लेकिन दोनों के बीच बहुत ही गहरी बॉन्डिंग है। करीना और काजोल ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' () में बहनों का रोल प्ले किया था। तभी से दोनों के बीच खूब पटती है। हाल ही जब करीना और काजोल बीच सड़क पर एक-दूसरे से टकराईं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। दोनों एक-दूसरे को देख बेहद खुश थीं और वहीं गपशप करने लगीं। करीना और काजोल की इस मुलाकात का एक (Kareena Kapoor Kajol viral video) वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों कोरोना महामारी, बच्चों और अपने-अपने पति- सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) को लेकर बात करती दिखीं। वहीं आसपास लोगों का हुजूम उन्हें देख रहा था। वीडियो में काजोल, करीना से उनके नन्हे-मुन्ने जेह के बारे में पूछ रही हैं। इस पर करीना उन्हें जेह के बारे में बताती हैं। इसके बाद जब करीना, काजोल से कोविड के बारे में पूछती हैं तो वह कहती हैं कि उन्हें कोविड हुआ था पर अब 'कोविड रिटर्न' हैं। लेकिन जब करीना पूछती हैं कि अजय देवगन सेफ हैं? उन्होंने खुद को कोविड से कैसे बचाया? तो काजोल कहती हैं कि उन्हें इस बारे में नहीं पता। पर किसी ने उनसे कहा था कि वह स्मोक करते हैं इसलिए बच गए। इतना कहकर काजोल जोर से हंस पड़ती हैं। पढ़ें: करीना और काजोल के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देख एक फैन ने लिखा है, 'आओ बहन चुगली करें।' किसी ने लिखा, 'कभी खुशी कभी गम का रीयूनियन।' एक यूजर ने लिखा, 'देखो सिलेब्रिटीज भी बीच चौराहे पर पंचायत कर रहे हैं। करीना कह रही हैं अनुपमा में फिर क्या हुआ?' प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जहां करीना कपूर, आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी, वहीं काजोल 'सलाम वेंकी' नाम की एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

0 comments:

Post a Comment