जब 'द कश्मीर फाइल्स' ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी से बोली बच्ची- मुस्लिम नहीं तो क्या हुआ, नमाज पढ़नी चाहिए
जब 'द कश्मीर फाइल्स' ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी से बोली बच्ची- मुस्लिम नहीं तो क्या हुआ, नमाज पढ़नी चाहिए'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में नजर आईं ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने हाल ही बताया कि जब वह कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं तो किस तरह एक 4 साल की बच्ची ने उनसे नमाज (Pallavi Joshi Namaz) पर एक बात की थी। बात ऐसी थी, जिसे सुनकर वह हैरान रह गई थीं।
0 comments:
Post a Comment