Our social:

Thursday, March 10, 2022

रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान को इस स्वीट निकनेम से बुलाती हैं सबा आजाद

रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान को इस स्वीट निकनेम से बुलाती हैं सबा आजाद
बॉलिवुड ऐक्टर (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वह इन दिनों (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ में डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया है। सबा को रितिक की फैमिली के साथ भी देखा गया है और तभी से यह माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही अपनी रिलेशनशिप (Hrithik Roshan Relationship) मोहर लगा सकते हैं। वैसे भले ही रितिक अभी सबा को डेट कर रहे हों लेकिन उनकी अपनी एक्स-वाइफ () के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। सुजैन भी रितिक की गर्लफ्रेंड सबा को काफी पसंद करती हैं। अब पता चला है कि सबा भी सुजैन को एक स्वीट निकनेम से पुकारती हैं। एक दिन पहले ही सबा ने अपने एक स्क्रीन टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे स्क्रीन टेस्ट्स पसंद हैं और कभी समझ में नहीं आया कि लोगों को ये पसंद क्यों नहीं हैं। मेरे लिए तो यह मेरी कला को निखारने का सबसे मजेदार तरीका है। इससे अच्छा क्या हो सकता है कि आप रोजाना अलग-अलग किरदार जीते और उनमें बदल जाते हैं जो हर बार बिल्कुल अलग होते हैं।' देखें, सबा का यह वीडियो: सबा के इस वीडियो पर सुजैन खान ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया, मुझे पसंद आया।' सुजैन के इस कॉमेंट पर तुरंत ही सबा ने जवाब देते हुए लिखा, 'शुक्रिया मेरी सूज।' इससे पता चलता है कि सबा रितिक की एक्स वाइफ सुजैन को किस निक नेम से बुलाती हैं। देखें, सुजैन और सबा के कॉमेंट्स: वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन पिछली बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे। अभी वह सैफ अली खान के साथ तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक और दीपिका पादुकोण के साथ ऐक्शन मूवी 'फाइटर' में काम कर रहे हैं। सबा आजाद की बात करें तो वह पिछली बार जिम सरभ के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आई थीं।

0 comments:

Post a Comment