Our social:

Saturday, March 12, 2022

Bappi Lahiri को आखिरी सलाम: सोने की घड़ी, गोल्डन चेन पहने किसी राजा से कम नहीं लग रहे ‘डिस्को किंग’

Bappi Lahiri को आखिरी सलाम: सोने की घड़ी, गोल्डन चेन पहने किसी राजा से कम नहीं लग रहे ‘डिस्को किंग’
दिवंगत सिंगर () ने अपने गानों से सभी को दिवाना बनाया है। उनके गाने इतने एवरग्रीन हैं कि आज भी लोग उन्हें पसंद करते हैं। लहरी के गानों का कलेक्शन तो सभी के दिलों में बसा है ही, साथ ही उन्होंने अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी से फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। शनिवार को दिवंगत स्टार की याद में उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्वीटर हैंडल पर एक ट्रीब्यूट पोस्ट की गई है। ट्रीब्यूट में बप्पी लहरी की एक मोनोक्रोम फोटो थी, जिसमें उनकी सोने की घड़ी, कंगन और अंगूठियां भी दिखाई दे रही थीं। बप्पी दा अपने सिग्नेचर लुक के लिए जाने जाते थे, जिसमें सोने की चेन, गोल्डन एम्बेलिशमेंट, वेल्वीटी कार्डिगन और सनग्लासेस शामिल थे। 17 फरवरी को हुए उनके दाह संस्कार के लिए उनके परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें उनके सिग्नेचर स्टाइल से सजाया था। इसके अलावा, अकाउंट पर ट्रिब्यूट के कैप्शन में लिखा था, "द लिगेसी लिव्स ऑन फॉरएवर #BappiLahiri।" फैंस, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों ने पोस्ट को कमेंट्स से भर दिया। उनकी बेटी रेमा लाहिड़ी ने लिखा, "कमबैक डैडी।” सिंगर अलीशा चिनाई ने लिखा, "मिस यू दादा।” एक फैन ने लिखा, "मिस यू बप्पी दा आप हमेशा हमारे दिल में रहते हैं।" 'वरदत', 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'कमांडो', 'साहेब', 'गैंग लीडर', 'सैलाब' और 'शराबी' में अपनी फेमस गानों के लिए जाने जाने वाले बप्पी लहरी ने 1980 से 1990 के बीच खूब धूम मचाया।

0 comments:

Post a Comment