Photos: कोरोना काल में जैकलीन फर्नांडिस का नेक काम, गरीबों को खिला रही हैं मुफ्त खाना
Photos: कोरोना काल में जैकलीन फर्नांडिस का नेक काम, गरीबों को खिला रही हैं मुफ्त खाना
कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है वहीं सेलेब्स आम लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर आ रहे हैं। अब लोगों की मदद के लिए जैकलीन फर्नांडिस () सामने आई है। हाल ही में जैकलीन की कई फोटो सामने आई है जिसमें वह मुंबई के एक फाउंडेशन के साथ मिलकर लगभग एक लाख जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं। जैकलीन द्वारा स्थापित यू ओनली लिव वन्स () फाउंडेशन कई एनजीओ के साथ मिलकर आम लोगों की मदद कर रही है। साथ ही लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं। हाल ही में जैकलीन ने 'रोटी बैंक फाउंडेशन' की रसोई का दौरा किया ताकि वह जायजा ले सकें कि लोगों की मदद ठीक से हो रही है कि नहीं। रोटी बैंक टीम और YOLO टीम के साथ मिलकर जैकलीन ने खाना बनाने का काम किया और साथ ही लोगों के बीच खाना भी बांटा। जैकलीन ने हाल ही में You Only Live Once (YOLO) फाउंडेशन की स्थापना की जो कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करती है। साथ ही इस महामारी के दौर में लोगों को इससे लड़ने के लिए उत्साहित भी करती है। जैकलीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी लोगों को खाना खिलाते हुए कई फोटो शेयर की थी जिसमें वह मुंबई के एनजीओ रोट बैंक के साथ फोटो शेयर की थी।
0 comments:
Post a Comment