Our social:

Wednesday, May 5, 2021

सिंगर अरिजीत सिंह की मां अस्‍पताल में भर्ती, A- ब्‍लड डोनर की है जरूरत

सिंगर अरिजीत सिंह की मां अस्‍पताल में भर्ती, A- ब्‍लड डोनर की है जरूरत
बॉलिवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की मां की तबीयत बिगड़ गई हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती ('s Mother in Hospital) किया गया है और ब्‍लड डोनर की जरूरत है। 'दिल बेचारा' और 'पाताल लोक' में नजर आ चुकीं ऐक्‍ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी () ने इस बाबत ट्विटर पर जानकारी शेयर की है। ऐक्‍ट्रेस ने गुरुवार सुबह 10:07 बजे ट्विटर पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि सिंगर है और उन्‍हें A- ब्‍लड की जरूरत (A- Blood Donors) है। ऐक्‍ट्रेस ने यह भी बताया है कि अरिजीत सिंह की मां कोलकाता के AMRI, ढाकुरिया अस्‍पताल में भर्ती हैं। साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट किया गया है कि ब्‍लड डोनर पुरुष ही होना चाहिए। स्‍वास्‍त‍िका मुखर्जी ने इंस्‍टाग्राम पर भी इस बाबत जानकारी शेयर की है। अरिजीत सिंह की मां की तबीयत को लेकर और ज्‍यादा जानकारी अभी फिलहाल नहीं है। इस बारे में जैसे ही कोई जानकारी मिलती है, इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment