Our social:

Sunday, May 16, 2021

'दोस्‍तों ने दिया धोखा', श्रेयस तलपडे का छलका दर्द- कुछ लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते

'दोस्‍तों ने दिया धोखा', श्रेयस तलपडे का छलका दर्द- कुछ लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते
में कुछ ऐक्टर ऐसे हैं जिनकी ऐक्टिंग की तो काफी तारीफ की जाती हैं मगर वे अभी तक वह मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं जिसके वह हकदार थे। ऐसे ही ऐक्टर हैं () जिनकी ऐक्टिंग बेहतरीन है मगर उन्हें अच्छे मौके नहीं मिले हैं। श्रेयस ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि बॉलिवुड (Bollywood) में कुछ ऐक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वह 'इनसिक्यॉर' महसूस कर रहे थे। 'मेरा काम बोलना चाहिए'बॉलिवुड में फिल्म '' से धमाकेदार एंट्री करने वाले श्रेयस की काफी तारीफ हुई थी। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में केवल 10 पर्सेंट लोग ही सही होते हैं। श्रेयस ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके अंदर खुद की मार्केटिंग करने की स्किल नहीं हैं और वह इस बात पर विश्वास करते हैं कि उनका काम ही बोलना चाहिए। 'दोस्तों ने मेरी पीठ पर वार किया है'श्रेयस ने कहा, 'मैंने देखा कि कुछ ऐक्टर्स हैं जो मेरे साथ स्क्रीन शेयर करने पर काफी इनसिक्यॉर रहते हैं और नहीं चाहते कि मैं फिल्म में रहूं। मैं कुछ फिल्में केवल दोस्ती की खातिर उनके फायदे के लिए की हैं लेकिन तभी उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीठ पर वार किया है। इसके बाद कुछ दोस्त ऐसे भी हैं जो मेरे बगैर फिल्म बनाते हैं तब सवाल उठता है कि क्या वे दोस्त भी हैं? दरअसल, इंडस्ट्री में 90 पर्सेंट लोग सिर्फ साथ में काम करने वाले हैं और केवल 10 पर्सेंट ऐसे हैं जो आपके काम से खुश होते हैं। यहां लोगों का ईगो बहुत नाजुक है।' इन हिंदी फिल्मों में आ चुके हैं नजरबता दें कि श्रेयस तलपडे हिंदी फिल्मों में आने से पहले ही मराठी थिअटर और सिनेमा का जाना-माना नाम रहे हैं। इकबाल के अलावा डोर, ओम शांति ओम, वेलकम टू सज्जनपुर, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2, पोस्टर बॉयज, गोलमाल अगेन जैसी बहुत सी मशहूर और सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment