Rashmika Mandanna Birthday: यूं ही 'नैशनल क्रश' नहीं हैं रश्मिका मंदाना, तस्वीरों पर दिल हार जाएंगे आप
Rashmika Mandanna Birthday: यूं ही 'नैशनल क्रश' नहीं हैं रश्मिका मंदाना, तस्वीरों पर दिल हार जाएंगे आपइंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जब बात की जाती है तो कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जिनपर बस नजर ठहरकर रह जाती है। ऐसा ही एक चेहरा हैं ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)। रश्मिका 5 अप्रैल 2021 को अपना 25वां जन्मदिन (Rashmika Mandanna Birthday) मना रही हैं। इस मौके पर तस्वीरों (Rashmika Mandanna Photos) के साथ जानते हैं रश्मिका का अब तक का सफर।
साउथ की फिल्मों की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। रश्मिका ने बहुत कम उम्र में काफी सफलता पाई है और अब वह हिंदी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। जानें, रश्मिका का अभी तक का सफर।
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जब बात की जाती है तो कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जिनपर बस नजर ठहरकर रह जाती है। ऐसा ही एक चेहरा हैं ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)। रश्मिका 5 अप्रैल 2021 को अपना 25वां जन्मदिन (Rashmika Mandanna Birthday) मना रही हैं। इस मौके पर तस्वीरों (Rashmika Mandanna Photos) के साथ जानते हैं रश्मिका का अब तक का सफर।
साउथ के बाद बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री
कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय सातवें आसमान पर हैं। रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ मिली फिल्म
हाल में रश्मिका मंदाना को मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म 'गुड बाय' मिली है। इतनी कम उम्र में अमिताभ बच्चन के साथ काम करना छोटी-मोटी बात नहीं है।
इंडिया की 'नैशनल क्रश' हैं रश्मिका
रश्मिका की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2020 में गूगल ने उन्हें इंडिया की 'नैशनल क्रश' बताया है। रश्मिका ने कम फिल्में की हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
कर्नाटक में जन्मीं, कन्नड़ मूवी से किया डेब्यू
रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कर्नाटक में ही की है। पढ़ाई के दौरान ही वह मॉडलिंग करने लगीं और केवल 19 साल की उम्र में उन्हें पहली फिल्म ऑफर हो गई। रश्मिका ने साल 2016 में फिल्म 'किरिक पार्टी' से फिल्मों में डेब्यू किया था।
तेलुगू फिल्मों में भी छा गईं रश्मिका
रश्मिका ने 2018 में फिल्म 'चालो' से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गीता गोविंदम, देवदास, डियर कॉमरेड, सारीलेरू नीकेवारू और भीष्मा जैसी पॉप्युलर तेलुगू फिल्मों में काम किया है।
पहले को-स्टार से कर ली थी सगाई
रश्मिका मंदाना अपनी पहली फिल्म 'किरिक पार्टी' के को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। अगले ही साल 3 जुलाई 2017 को दोनों ने एक निजी फंक्शन में सगाई भी कर ली थी।
जल्द ही टूट गया रिश्ता
रश्मिका और रक्षित का यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और इसके बाद अगले ही साल 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ ली। रक्षित और रश्मिका ने कभी इस बात को नहीं बताया है कि आखिर उनका रिश्ता क्यों टूट गया।
बहुत ऐजूकेटेड हैं रश्मिका
रश्मिका ने मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स से प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किया है। इसके बाद उन्होंने साइकॉलजी, जर्नलिजम और इंग्लिश लिटरेचर में ग्रैजुएशन की डिग्री भी ली है।
सोशल मीडिया पर हद पॉप्युलर हैं रश्मिका
रश्मिका की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं।
हिंदी फैन्स को बेसब्री से है इंतजार
रश्मिका साउथ में तो काम कर ही चुकी हैं मगर वह हिंदी फैन्स के बीच भी काफी पॉप्युलर हैं। अब रश्मिका की हिंदी फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment