विकी कौशल भी कोरोना की चपेट में, पोस्ट शेयर कर कॉन्टैक्ट में रहे लोगों को दी सलाह
विकी कौशल भी कोरोना की चपेट में, पोस्ट शेयर कर कॉन्टैक्ट में रहे लोगों को दी सलाहविकी कौशल () भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कुछ देर पहले भूमि पेडनेकर ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद अब विकी कौशल ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की बात बताई है। विकी कौशल ने अपने Covid-19 पॉजिटिव होने की जानकारी भूमि ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है। उन्होंने इस पोस्ट में बताया है कि सुरक्षा के सारे नियमों का पालन और हर चीज का ध्यान रखने के बावजूद वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने लिखा है कि वह होम क्वॉरंटीन हो गए हैं और डॉक्टर के सलाह पर दवाइयां ले रहे हैं। विकी ने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके करीब आए हैं, वे कृपया अपना टेस्ट करवा लें। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। थोड़ी ही देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भूमि ने बताया है कि वह भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। भूमि के साथ विकी कौशल के इस पोस्ट पर लगातार उनके फैन्स उनके जल्द होने की दुआ करते दिख रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार, गोविन्दा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली जैसे तमाम सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और लगातार हर दिन सितारे अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दे रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment